Skip to Content

सूचना

प्रपत्र


  • छात्रवृत्ति / आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन संबंधी नियमावली मार्गदर्शिका-2025-26 Click Here
  • छात्रवृत्ति / पुरस्कार संबंधी आर्थिक सहयोग हेतु प्रस्ताव Click Here
  • युवा परिचय "प्रकाशन हेतु प्रारूप" Click Here
  • आजीवन सदस्यता हेतु प्रपत्र Click Here
  • शिक्षा समिति द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों हेतु प्रपत्र Click Here
  • आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र - 2025 Click Here
12/07/2025

सूचनार्थ...

मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेडा़वाल समाज. मुख्यालय-जबलपुर.              

------------

आजीवन सदस्यों के लिए अतिआवश्यक सूचना..

आदरणीय सदस्यगण..


संगठन के कार्य में डिजिटल-मीडिया के उपयोग को बढावा देते हुए, संगठन के नाम से एक स्थायी मोवाइल / वाट्सएप नंबर (82695 06077) व इसके उपयोग के लिए एक टेबलेट खरीदा गया है। इसमें एक वाट्सएप ग्रुप कार्यकारिणी समिति का बनाया गया है,जिसमें कार्यालयीन सूचना, सामाजिक एवं संगठात्मक गतिविधियों की जानकारियों का आदान-प्रदान सदस्यों द्वारा किया जाता है।


एक दूसरा वाट्सएप ग्रुप 'समाज' के आजीवन सदस्यों का (लगभग एक हजार सदस्यों का, सदस्यता क्रमांक-,नाम-,शहर का नाम-,मोबाइल नंबर) भी बनाया जा रहा है। यह एडमिन (अध्यक्ष-सचिव) द्वारा संचालित रहेगा। जिसे आवश्यकतानुसार संगठन की सूचनाओं, प्रपत्र,पत्रिका आदि को प्रदान करने तथा विशेष स्थिति में सदस्यों के विचारों/सुझावों को प्राप्त करने निश्चित समयावधि के लिए खोला जाया करेगा।


अस्तु मध्य क्षेत्रीय समाज के आजीवन सदस्यों को उपरोक्त नंबर (82692 66077) ग्रुप- Life member of M.K.G.B.K.S. Headquarter-Jadalpur से सदस्यों के वाट्सएप नंबर पर, ग्रुप में शामिल होने की रिक्वेस्ट/आमंत्रण प्राप्त होता है तो उसे स्वीकृति प्रदान करें,ऐसा आपसे आग्रह है


मध्य क्षेत्रीय समाज के कुछ सदस्यों के नंबर हमारे को उपलब्ध नहीं हो सके है। ऐसे आजीवन सदस्य जिनको इस ग्रुप में शामिल नहीं दर्शाया गया है, वे अपने सदस्यता क्रमांक-,नाम-,शहर-,वाट्सएप नंबर को नीचे दिये 'समाज' या 'सचिव' के वाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें। जानकारी प्राप्त होने पर ही उन्हें इस ग्रुप में शामिल किया जा सकेगा।

-------

सुधीर पंड्या, 'सचिव'

मोबाइल नंबर- 9826676077, 8269266077

14/05/2025

वर्ष-2024-25 में सी.बी.एस.ई. तथा राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण 'समाज' के ऐसे विधार्थी जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, उनका बायोडाटा फोटो (विधार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, उत्तीर्ण कक्षा, प्राप्तांक/प्रतिशत, स्कूल का नाम, नगर का नाम, मोबाइल नं. तथा अन्य विधाओं में उनकी प्रतिभा आदि विषयान्तर्गत जानकारी) 30 जून 2025 तक संपादक मंडल को भेजने का कष्ट करें। वर्ष-2023 के उत्तीर्ण ऐसे 20 विध्यार्थियों एवं 2024 के 09 विध्यार्थियों को "समाज" ने पत्रिका में स्थान करते हुए चांदी का मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इस विशिष्ट कार्य में समाजजन व्यक्तिगत सहभागिता देकर (स्पान्सर बनकर) आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर सकते है।

सुधीर पंड्या,

सचिव / मुख्य संपादक

मोबाइल नंबर- 9826676077

आम सभा एवं चुनाव की अधिसूचना 


सूचित किया जाता है कि मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय - जबलपुर की सामान्य सभा की एक द्विसीय बैठक दिनांक 23/03/2025 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से लगभग सायं 5 बजे तक बाज खेड़ावाल गुजराती भवन, 135 संगम कालोनी, बल्देवबाग, जबलपुर (म.प्र.) में आयोजित की जा रही है । यथा समय बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

 सूचना डाउनलोड करें