Skip to Content

गुजराती सेवा सदन, भिलाई



स्थानीय मंडल का नाम — गुजराती सेवा सदन

पता — प्लाट नं. 4, सड़क नं. 5, सेक्टर 7, भिलाई

रजिस्ट्रेशन नं. — 7952

स्थापना वर्ष — 1979

संपत्ति का विवरण यदि कोई है तो — समाज भवन 8000 वर्गफुट

अध्यक्ष का नाम — श्री अमित भट्ट

सचिव का नाम — श्रीमती प्रीति भट्ट

निवासरत परिवारों की संख्या — 94

आजीवन सदस्यों की संख्या — ------​

भिलाई समाज के  वरिष्ठ सदस्य श्री विजयकांत भट्ट ज्योतिष के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

देश के जाने-माने ज्योतिष आचार्य एवं भिलाई गुजराती समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री विजयकांत भट्ट को ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान द्वारा उनकी ज्योतिष के प्रति विगत 50 वर्षों से अनवरत सेवा हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सांसद श्री विजय बघेल एवं विधायक श्री रिंकेश सेन ने सम्मानित किया


इस अवसर पर संपूर्ण भारत से पधारे ज्योतिषियों ने विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा जन सामान्य की ज्योतिष समस्याओं का निदान किया ।


विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलनों में श्री विजयकांत भट्ट को   मानद  डॉक्टरेट  सामुद्रिक शास्त्र  शिरोमणि हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिष गौरव ज्योतिष शिरोमणि ज्योतिष आर्यभट्ट आदि अनेक उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि श्री भट्ट ने मध्य क्षेत्रीय बाजखेड़ाबाल समाज द्वारा आयोजित विभिन्न मैरिज कॉन्फ्रेंस में कुंडली मिलान का कार्य किया है