Skip to Content

बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, भोपाल



  • स्थानीय मंडल का नाम - बाज खेड़ावाल गुजराती समाज
  • पता - पार्क नं. 2 गुजराती कालोनी बावड़ियाकला भोपाल
  • रजिस्ट्रेशन नं. - 11086
  • स्थापना वर्ष - 1960
  • संपत्ति का विवरण यदि कोई है तो - निरंक
  • अध्यक्ष का नाम - सुबोध भाई भट्ट
  • सचिव का नाम - श्रीमति शैलजा दिलीप भट्ट
  • निवासरत परिवारों की संख्या - 171
  • आजीवन सदस्यों की संख्या -

सामुदायिक भवन का वास्तु पूजन...

कालोनी' के रूप में पल्लवित और संवर्धित होकर सभी का ध्यान आकर्षित करती है। यह बाज़ खेड़ावाल गुजरातियों की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ की एकमात्र आवासीय कालोनी है।

हमारा समाज अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की गहरी जड़ों वाली परंपराओं और सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन की प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। गुजराती कालोनी में बना यह सामुदायिक भवन इसका जीवंत उदाहरण है।

यह सामुदायिक भवन श्री सहकारी गृह निर्माण समिति,भोपाल (डी.आर.बी. 284/1982) के तत्वावधान में 12524 वर्ग फीट की भूमि पर निर्मित हुआ । इस भवन का निर्माण आर्किटेक्ट मेसर्स के. डी. एण्ड एसोसियेट्स भोपाल तथा ठेकेदार श्री संजीव सिंह भोपाल द्वारा किया गया है। इसका भूमिपूजन 18 अक्टूबर 2020 (विक्रम संवत 2077, आश्विन शुक्ल द्वितीया ) तथा वास्तु पूजन 4 अक्टूबर 2024 (विक्रम संवत 2081, आश्विन शुक्ल, द्वितीया) को पूर्ण विधि-विधान से श्रीमती वीणा पंड्या एवं श्री अखिलेश पंड्या द्वारा संपन्न किया गया ।

इस पूजन में गणमान्य सदस्यों जिसमें समाज के सम्माननीय अति वरिष्ठ सदस्या श्रीमती कमला नारायण शंकर मेहता, श्रीमती लीला विनयशंकर व्यास, श्री विजय मुकुंद राम त्रिवेदी, डॉ. श्री सुधीर कांत त्रिवेदी, डॉ. श्री हरिहर त्रिवेदी, डॉ.श्री विजय कुमार पंड्या, श्री के. एन. दुबे, श्री बी. के. दवे, श्री बालकृष्ण दवे, श्रीमती मीरा दवे, श्री आनंद सेलट श्रीमती रंजना सेलट, श्री पुरूषोत्तम भाई पंड्या, श्रीमती शीला पंडया एवं श्री किरण शंकर पंड्या (वाराणसी), डॉ. राजकुमार मेहता, श्रीमती नीना मेहता, श्री मधुसूदन धगट, श्रीमती ज्योत्सना धगट, श्री सुरेश धगट, श्रीमती मीनाक्षी धगट, श्रीमती प्रदीप मेहता एवं श्रीमती अर्चना मेहता, श्री सुशील सेलट, श्रीमती सुनीता - अनूप दवे, श्रीमती सुधा त्रिवेदी भी शामिल थे, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हवन संपन्न कर सामुदायिक भवन में प्राणों का संचार किया।

डॉ.श्री सुधीर कांत त्रिवेदी ने श्री अनिमेष पंड्या एवं श्री अनूप पंड्या द्वारा इस भवन को मूर्त रूप देने के लिए तथा भवन के सुंदर निर्माण की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा शाल एवं पुष्पगुच्छों से इन्हें सम्मानित किया ।

डॉ. श्री हरिहर त्रिवेदी ने भी श्री अनिमेष पंड्या तथा श्री अनूप पंड्या का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया एवं प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों से प्रेरणा लेकर हम सभी को निःस्वार्थ भाव से समाज के हित में कार्य करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए ऐसा उद्बोधन दिया।

गुजराती कालोनी रहवासी कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने इन दोनों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। अन्त में सभी उपस्थित जाति बंधुओं ने खड़े होकर तथा करतल ध्वनि से श्री अनिमेष पंड्या तथा श्री अनूप पंड्या का सम्मान किया।

श्री अनिमेष पंड्या ने संस्था के समस्त सदस्यों के लिये कहा कि बड़ी जीत हासिल करने के लिए सेना की जरूरत होती हैं,और सदस्य मेरी सेना थी । सबको सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रगट किया । साथ ही भवन के आर्किटेक्ट श्री कौस्तुभ दीक्षित तथा कान्ट्रेक्टर श्री संजीव सिंह का आपने पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। साथ ही साथ अन्य सभी ऐजेंसियों को भी धन्यवाद दिया । यहाँ पर यह कहना भी उल्लेखनीय होगा कि इस भवन की प्रमुख संस्था 'श्री सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित के सभी सदस्यों के विश्वास एवं स्नेह के परिणाम स्वरूप ही इस कालोनी को यह सामुदायिक भवन सौगात में मिला है ।

इस अवसर पर अपने विशिष्ट अतिथि तथा अपने दिवंगत सहयोगी श्री वंदन धगट की पत्नी श्रीमती निशा धगट का सम्मान, गुजराती कालोनी कल्याण समिति तथा रहवासी श्रीमती मीना दवे, श्रीमती वीणा पंड्या, श्रीमती प्रीति दवे, श्रीमती सीमा धगट ने पुष्पगुच्छ से किया। सामुदायिक भवन निर्माण में स्व. श्री वंदन धगट सहयोग के लिए सदैव याद किये जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने उपासना तथा उत्सव का प्रतीक गरबा कर, अपनी प्रसन्नता प्रदर्शित की । इस भवन की निर्माणाधीन अवधि में भी मां के गरबों का संचालन यहाँ होता आया है जो यह दर्शाता है कि मां दुर्गा का वरदहस्त और आशीर्वाद भवन के निर्माण में प्रारंभ से ही रहा है ।

इस वास्तु पूजन के अवसर पर मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज़ खेड़ावाल समाज, जबलपुर से श्री गोपाल भाई मेहता उपाध्यक्ष, श्री सुधीर पंड्या सचिव, श्री अशोक सूरज राम धगट, कोषाध्यक्ष, श्री योगेन्द्र भाई मेहता तथा बिलासपुर से श्री राजेन्द्र दवे भी उपस्थित हुए।

***

इस सामुदायिक भवन की इतनी प्रशंसा क्यों तो चलिए जानते हैं -

-

इस सामुदायिक भवन के भूतल पर 3500 वर्ग फिट, प्रथम तल पर 2300 वर्ग फिट तथा द्वितीय तल पर 500 वर्ग फिट का निर्माण हुआ है। भूतल पर 59' x 33' का भव्य हॉल है। इसके पीछे 13’×11' का संस्था का कार्यालय बनाया गया। द्वितीय तल पर जाने के लिए 5' चौड़ी सुविधाजनक तथा सुंदर सीढ़ी है।

प्रथम तल पर 13’×11' एवं 15'×12' के 2 कमरे प्रसाधन कक्ष सहित हैं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष भी अलग से बने हैं। इसी प्रथम तल पर 23' x 33' का हॉल तथा इससे लगी हुई 21'×11' की लॉबी बनाई गई है।

द्वितीय तल पर भी 13×11 का एक रूम निर्मित है ।

इस भवन के तीनों द्वार सागौन की लकड़ी से बनाये गये  हैं। पूर्व दिशा में 8' x 9' के मुख्य द्वार पर सूर्य की अनुकृति मानो सुबह सूर्य को नमस्कार करती प्रतीत होती हैं । इस द्वार के ऊपर गणेशजी विराजे हैं, ऐसा प्रतीत होता हैं कि श्री गणेशजी प्रत्येक आने-जाने व्यक्ति पर अपने आशीर्वाद की बरसात कर रहे हों। जिस 12524 वर्गफिट भूमि पर यह सामुदायिक भवन बना हुआ है इसका वर्तमान समय में बाजार मूल्य लगभग 7 करोड़ रुपए है । इसके निर्माण में लगभग सवा करोड़ रुपयों का व्यय हुआ है। निर्माण के लगभग सभी व्यय की पूर्ति इस संस्था स्वयं के स्त्रोत से हुई है।

भोपाल तथा प्रदेश के अन्य शहरों के हमारे समाज के गणमान्य सदस्यों के दान से प्राप्त लगभग 7.83 लाख रुपए की दान राशि संस्था के लिए अनमोल हैं क्योंकि निर्माण के दौरान उनका धन रूपी आशीर्वाद हमारे लिए बहुत कुछ था ।

ये हितैषी हैं - श्रीमती आभा धगट, श्री अखिलेश पंड्या, श्री अनिमेष पंड्या, श्रीमती मिलन अमरेश पंड्या, श्रीमती नीना मेहता, स्व. दिनेश शुक्ल, डॉ. हरिहर त्रिवेदी, श्री तापेश भट्ट, श्री अजय भट्ट, श्री रोहित मेहता, श्री नवनीत धगट, श्री अविनाश दवे, श्री सुरेश एवं मीनाक्षी धगट, श्री योगेश मेहता, श्रीमती अंजना धगट, डॉ. राज कुमार मेहता, श्री परेश संचेती, श्रीमती कमला नारायण शंकर मेहता, श्री अनिल भट्ट एवं श्री संजय भट्ट । गुजराती रहवासी कल्याण समिति इनकी सदैव ऋणी रहेगी।

अनिमेश पंड्या (भोपाल)


गुजराती कॉलोनी अस्तित्व में कैसे आयी? आइये, संझेप में इतिहास देखते हैं!

1 मार्च 1982 को बाज खेड़ावाल गुजराती समाज, भोपाल इकाई के अध्यक्ष स्व. श्री श्रीकृष्ण सेलट की अध्यक्षता में के सदस्यों की एक बैठक स्व. श्री प्राण शंकर मेहता जी के निवास पर आयोजित हुई थी, जिसमें समाज के सदस्यों के लिए एक को- आँपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस हेतु उपस्थित सदस्यों ने प्रारंभिक व्यय के लिए 10-10 रुपये दिए।

16 जून 1982 को इसे श्री सहकारी गृह निर्माण समिति के नाम से पंजीकृत संस्था का दर्जा दिया गया । इसका पंजीकरण क्रमांक D.R.B. 284/16-6-1982 |

इस पंजीकृत गृह निर्माण संस्था के विधिवत गठन के बाद दिनांक 31 जुलाई 1983 को संचालक मंडल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ तथा प्रथम संचालक मंडल का गठन हुआ। जिसमें स्व. श्रीमती विद्यावती मेहता, निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई। हमें यह बताते हुए गर्व है कि इस निर्विरोध निर्वाचन की परम्परा आज तक भी हमारी संस्था में कायम हैं।

दिनांक 3 सितंबर 1986 को भोपाल के सक्रिय सदस्य स्व. श्री मोहन शंकर भट्ट अध्यक्ष तथा स्व. श्री कृष्ण कुमार धगट जी उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान ही 5 एकड़ कृषि भूमि संस्था के लिए दिनांक 23 सितंबर 1988 को पंजीकृत कराई गई। कृषि भूमि होने, तथा पहुँच मार्ग भी न होने के कारण यह संस्था निष्क्रिय रही और इस बीच किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ।

दिनांक 6 अप्रैल 1992 को श्री अनिमेष पंड्या अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुये। इनके कार्यकाल में समिति की भूमि का पटवारी व राजस्व निरीक्षक से सीमाकंन कराया गया तथा टाऊन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग से उक्त भूमि का कालोनी बनाने हेतु 'आवासीय भूमि उपयोग' का प्रमाण पत्र लिया गया एवं कृषि भूमि का आवासीय भूमि के लिए शासन से डायवर्शन करवाया गया ।

वर्ष 1997 में श्री अनिमेष पंड्या पुनः अगले 5 वर्षों के लिए अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इनके इस कार्यकाल में टी. एण्ड सी.पी. से कालोनी का नक्शा अनुमोदित हुआ तथा नगर निगम से रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र तथा कालोनी के विकास कार्य करने की अनुमति प्राप्त हुई।

वर्ष 2002 में श्री अनूप पंड्या अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। इनके कार्यकाल में 24/3/2002 को कालोनी के विकास कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया। इसके बाद कालोनी के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे सीवेज लाइन, पीने के लिए पाइप लाइन, विद्युतीकरण तथा डब्ल्यू. बी. एम. रोड का निर्माण किया गया । इन्हीं के कार्यकाल में संस्था ने अपने सदस्यों को भूखंडो का आंवटन तथा सदस्यों के पक्ष में भूखंडों का पंजीकरण करवाया गया। कालांतर में जब रखरखाव समिति के गठन का मुद्दा आया तो संचालक मंडल में इस कालोनी का नाम गुजराती कालोनी रखें जाने का विचार रखा और आज तो यह नाम सभी वैधानिक दस्तावेजों तथा सामान्य बोलचाल में भी बेहद प्रचलन में हैं ।

वर्ष 2007 में श्री अरविन्द कुमार दवे 'अरूण' ने अध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाला। इनके कार्यकाल के दौरान नगर निगम, भोपाल से स्लम के लिए छोड़ी गई जमीन को छुड़वाया

गया।

वर्ष 2012 में श्री दीपक धगट ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला । इनके कार्यकाल में संस्था के द्वारा शासन को हमारी कालोनी तक रोड बनाने के लिए जमीन दान में दी गई, तब शासन ने लगभग 1.80 करोड़ रुपये की लागत से 60 फिट चौड़ी मुख्य पहुँच मार्ग जो आज की तारीख में तिलक नगर से दानापानी रेस्टोरेंट रोड कहलाती हैं, का निर्माण कार्य शुरू किया गया, तब अंततः : हम अपनी भूमि पर पहुंचने की स्थिति में आये एवं सर्वप्रथम हमारे सदस्य श्री सुभाष दवे जी, अपने आवंटित भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू कर सके ।

वर्ष 2017 में श्री अनिमेष पंड्या ने पुनः अगले पांच वर्ष के लिए अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला । इनके कार्यकाल में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगर निगम से बंधक भूखण्डों को छुड़वाया गया तथा टाउन एन्ड कन्ट्री प्लानिंग विभाग से इन छोटे-छोटे प्लाटों को एक बड़े भूखंड के रूप में तथा इस भूमिका उपयोग, सामुदायिक भवन बनाने के लिए परिवर्तित करवाया

गया।

वर्ष 2022 में श्री अनिमेष पंड्या, अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए, कोविड के दौरान रूके सामुदायिक भवन का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया । दिनांक 18/12/2020 को भूमि पूजन कर सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया था और इसकी परिणिति दिनांक 4 अक्टूबर 2024, शारदीय नवरात्र के द्वितीया को जाति बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति में विधि विधान एवं हर्षोल्लास से वास्तु पूजा/लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

इन अध्यक्षों के अलावा अन्य पदाधिकारी, एवं समाजजनों ने संस्था के लिए निःस्वार्थ, एवं बड़ी जिम्मेदारी से, चुनौतीपूर्ण कार्य किये, जो उनका कार्य क्षेत्र में भी न था । हम इन समाजजनों का आभार प्रकट करते हुए उनके नामों का उल्लेख करना चाहते हैं जैसे डॉ. श्री सुधीर त्रिवेदी, डॉ. श्री हरिहर त्रिवेदी, श्री आनंद सेलट, श्री डी. के. मित्रा, श्री अखिलेश पंड्या, स्व. श्री अनिल सेलट, स्व. श्री प्रवीण मेहता, स्व. श्री श्रीकृष्ण सेलट, स्व. श्री श्रीकांत मेहता, इत्यादि अनेक नाम हैं जिन्होंने अपने बड़प्पन का परिचय दिया है । संस्था सदैव उनकी कृतज्ञ रहेगी।

--- अनूप पंड्या (भोपाल)


सामुदायिक भवन वास्तु पूजन की झलकियाँ

Click Here

2024 - नवरात्रि कार्यक्रम