Skip to Content

"शिक्षा समिति"

मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय-जबलपुर (म.प्र.)

फॉर्म डाउनलोड करें

शिक्षा समिति , अपने  संगठन , अर्थात मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज / अपेक्स संगठन के  विभिन्न उद्देश्यों में से एक "उच्च शिक्षित समाज" की अवधारणा को पूर्ण करने हेतु जरुरतमंद एवं योग्य विद्यार्थियों को आर्थिक मदद करने का प्रयास करती हैं। साथ ही साथ यह शिक्षा समिति, समाज के निःसहाय तथा कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के वृद्धजनों को भी आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रयास करती है। 


शिक्षा समिति उक्त दोनों प्रकार के सामाजिक कार्य के लिये ज्ञातिजनों से प्राप्त सहयोग राशि पर अर्जित ब्याज तथा  स्वजनों की स्मृति में निर्मित ट्रस्ट से प्राप्त आर्थिक सहयोग की राशि से समाज के विद्यार्थियों को सरलतम प्रक्रिया के तहत अपने शिक्षित समाज को और अधिक शिक्षित करने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करती है।

छात्रवृत्ति/आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन संबंधी नियमावली 

मार्गदर्शिका (2024-25)


मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज (शिक्षा समिति) मुख्यालय - जबलपुर (म. प्र. ) छात्रवृत्ति/आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन संबंधी नियमावली मार्गदर्शिका - 2024-25


1. दानदाताओं द्वारा दी गई राशि के ब्याज से तथा इस बावत प्राप्त राशि से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अतः प्राथमिक तक 3 लाख, (के आवेदन विशेष परिस्थति में ही मान्य होंगे) मिडिल 4 लाख, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी 5 लाख, स्नातक 6 लाख, स्नातकोत्तर 7 लाख, बी.ई., मेडीकल, एग्रीकल्चर 8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार ही आवेदन प्रेषित करें ।


2. छात्रवृत्ति/आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र, केवल बाज खेड़ावाल दर्शन के इस अंक (जुलाई 2024 ), में छपे आवेदन फार्म में ही स्वीकार किये जायेंगे। सादे कागज या अन्य किसी प्रारुप वाले फार्म पर किये गये आवेदन निरस्त माने जावेंगे। इस अंक में छपे आवेदन फार्म की छाया प्रति का उपयोग भी किया जा सकता है।


3. आवेदन फार्म में चाही गई समस्त जानकारी सही एवं स्पष्ट अक्षरों में भरी जाना चाहिए एवं किसी भी बिन्दु पर चाही गई जानकारी का स्थान रिक्त न छोड़ा जाये। बैंक की जानकारी स्पष्ट लिखी जावे ।


4. आवेदन पत्र में (प्रायमरी स्तर तक के छात्र/छात्राओं को छोड़कर) आवेदक द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर किये जाना चाहिये।


5. आवेदन पत्र में पिता / माता / पालक में से किसी एक के हस्ताक्षर भी आवश्यक हैं। उन्हें हस्ताक्षर यह सुनिश्चित / जाँच करने के उपरान्त ही करना चाहिए कि आवेदन-पत्र पूरी तरह से भरा गया है एवं आवेदन पत्र में दी गई जानकारी सही एवं संलग्न प्रमाण पत्र प्रमाणिक है। 


6. उत्तीर्ण कक्षा से संबंधित मार्कशीट आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है। यदि आवेदन करते समय तक किसी आवेदक को मार्कशीट प्राप्त नहीं होती है तो भी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रेषित किया जा सकता है, किन्तु आवेदन पत्र में यह दर्शाना आवश्यक है कि मार्कशीट कब तक प्रेषित कर दी जावेगी । मार्कशीट की प्रति प्राप्त न होने की स्थिति में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जावेगा।


7. आवेदक एवं उसके माता / पिता / पालक द्वारा आवेदन पत्र में सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय सम्बन्धी जानकारी सही दर्शाई जाना चाहिए। सम्बन्धित आय प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। आय सम्बन्धी अधूरी / गलत जानकारी देने एवं सभी आय प्रमाण पत्र संलग्न न करने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा । प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर कर स्वयं भी सत्यापित किया जाए। कम आय वाले विद्यार्थियों को अधिक सहयोग हो सके अतः उच्च आय वर्ग के लोग आवेदन करते समय इसका ध्यान रखें ।


8. भोपाल, जबलपुर, सागर, दमोह, हटा, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, होशंगाबाद, बनारस, पूना, बैंगलुरू एवं सतना आदि में गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के स्थानीय मंडल हैं। इन स्थानों के आवेदक अपना आवेदन मंडल की अनुशंसा कराकर ही शिक्षा समिति को भेजें। अन्य शहर के आवेदक मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, जबलपुर (म.प्र.) के किसी भी आजीवन सदस्य (सदस्यता क्रमांक के साथ) से अनुशंसा कराकर अपना आवेदन भेज सकते हैं।


9. जब कोई छात्र/छात्रा एक स्तर / कोर्स की पढ़ाई समाप्त कर, अगले स्तर / कोर्स की पढ़ाई हेतु किसी शिक्षण संस्था में प्रवेश लेता / लेती है, तो उसे इससे सम्बन्धित प्रमाण के तौर पर एडमिट कार्ड अथवा जमा की गई फीस की रसीद की छाया प्रति, आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है।


10. आर्थिक सहायता के निर्णय के समय क्रमशः विधवा, शारीरिक विकलांग, वृद्धावस्था का मापदंड रखा जावेगा। संगठन के पास राशि उपलब्ध होने पर ही बेरोजगार को सहायता दी जावेगी ।


11. निर्धारित आवेदन पत्र पर पूर्ण विवरण भरकर अध्यक्ष शिक्षा समिति के पास दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन निरस्त माने जावेंगे।

छात्रवृत्ति/आर्थिक सहायता आवेदन पत्र, डाक/कोरियर से, स्वयं या अन्य किसी के माध्यम से सीधे, अध्यक्ष - शिक्षा समिति को उनके नीचे दर्शाये पते पर ही भेजें ।


12. किसी भी तरह की जानकारी के लिए अध्यक्ष / सचिव शिक्षा समिति से संपर्क करें। समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। समिति दानदाताओं के निर्देशों का पालन करते हुए अपने विवेकाधिकार से नियमानुसार निर्णय करेगी।


अनिमेष पंड्या (अध्यक्ष- शिक्षा समिति)

जी / 2 / 252, गुलमोहर कालोनी, पो. ऑ. त्रिलंगा,

भोपाल (म. प्र. ) - 462039, मो. नं. 94253-73123

प्रवीण पंड्या (सचिव - शिक्षा समिति )

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, दमोह (म. प्र. ) मो. नं. 94250-95903

प्रतिभावान छात्र-छात्राएं (2023-24)


समाज के समस्त मेधावी छात्र/छात्राओं का हार्दिक अभिनन्दन तथा उनके मंगलमय भविष्य के लिये अनेकानेक शुभकामनाएँ - मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय-जबलपुर

मानव

सुपुत्र श्रीमती शेफाली-श्री प्रदीप पंड्या, गाडरवारा ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा (बायोसाइंस विषय से ) सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 89.8% प्राप्तांको के साथ उत्तीर्ण की है। आप न्यू एरा पब्लिक स्कूल, गाडरवारा के छात्र रहे हैं।

सिद्धि

सुपुत्री श्रीमती निकिता श्री मनोज भट्ट, हटा (दमोह) ने कक्षा दसवीं की परीक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड से 86% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है। आप शास. माडल उ. मा. वि. हटा की छात्रा रही हैं।

पावनी

सुपुत्री श्रीमती वर्षा-श्री गोविन्द धगट, नागपुर ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 97.8% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है। आप 'सेवा सदन सक्षम स्कूल, नागपुर की मेधावी छात्रा रही हैं।

सौम्या

सुपुत्री श्रीमती आभा-श्री आशीष त्रिवेदी, भोपाल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 84% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है। आप 'फादर एंजिल सी. से. स्कूल, भोपाल की छात्रा रही हैं।

दिव्यांश 

दिव्यांश सुपुत्र श्रीमती राखी-श्री विपिन दवे, पुणे ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 95.4% प्राप्तांकों के साथ उर्तीण की है। आप कल्याणी विद्यालय हडप्सर, पुणे के छात्र रहे हैं।

यश

सुपुत्र श्रीमती प्रतिमा-श्री कृष्णकुमार पंड्या, वाराणसी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 83.8% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्थ की है। आप डबल्यू एच. स्मिथ मेमोरियल स्कूल, वाराणसी (उ.प्र.) के छात्र रहे हैं।

पद्मजा 

सुपुत्री श्रीमती रमा श्री शरद कुमार मेहता, दमोह ने कक्षा दसवीं की परीक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड से 88% प्राप्तांकों के साथ उतीर्ण की है। आप 'नव जागृति हायर सेकेंडरी स्कूल, दमोह की छात्रा रही हैं।

स्तोत्र 

सुपुत्र श्रीमती भारती-श्री राजीव शुक्ला, नर्मदापुरम ने कक्षा 10वीं की परीक्षा सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 84.44% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है। आप समेरिटन्स सीनियर से. इंगलिश मीडियम स्कूल, नर्मदापुरम् के छात्र रहे हैं।

अनन्या

सुपुत्री श्रीमती अंशु-श्री आशीष त्रिवेदी, भोपाल ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा (मैथ्स साइंस विषय से) सी.बी.एस.ई. बोर्ड से 87.4% प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है। आप सागर पब्लिक स्कूल, साकेतनगर, भोपाल की छात्रा रही हैं।

SCHOLARSHIP DISTRIBUTION (2024 - 2025)

SCHOOL EDUCATION

Sl.no. Name Father's name Place Class Yearly Income (Rs.) Scholarship Amount (Rs.)
1 Rishika Pandya Late Sh. Rupesh Kumar Pandya Jabalpur IVth 36000 3000
2 Atharva Selot Sh. Sushil Selot Hatta IVth 70000 3000
3 Shristi Dave Sh. Sandeep Dave Hatta Vth 150000 3000
4 Aradhya Pandya Sh. Ravindra Kr. Pandya Jabalpur VIth 120000 3000
5 Arana Vyas Late Sh. Bhaskar Vyas Narmadapuram VIIth Nil 3000
6 Kanha Pandya Sh. Prasanna Pandya Gadarwada VIIIth 40000 3000
7 Goransh Selot Sh. Praveen Selot Jabalpur VIIIth 60000 3000
8 Ku.Vaishnavi Selot Sh. Sushil Selot Hatta VIIIth 70000 3000
9 Dev Dhagat Sh. Mukesh Dhagat Chhindwara VIIIth 234000 3000
10 Ku.Avni Dave Sh. Amit Dave Jabalpur VIIIth 192000 3000
11 Vandan Mehta Sh. Sudesh Mehta Jabalpur IXth 49000 3500
12 Ku.Anshita Pandya Sh. Akhil Pandya Jabalpur IXth 500000 3500
13 Ku.Manya Vyas Late Sh. Bhaskar Vyas Narmadapuram Xth Nil 3500
14 Ku.Vaishnavi Bhatt Sh. Pankaj Bhatt Jabalpur Xth 210000 3500
15 Ku.Arpita Mehta Sh. Sateesh Mehta Jabalpur XIth 36000 6000
16 Stotra Shukla Sh.Rajeev Shukla Narmadapuram XIth 275000 6000
17 Jayesh Selot Sh. Neeraj Selot Narmadapuram XIth 325000 6000
18 Ku.Padmaja Mehta Sh. Sharad Kr. Mehta Damoh XIth 288000 6000

HIGHER EDUCATION

Sl.no. Name Father's name Place Class Yearly Income (Rs.) Scholarship Amount (Rs.)
1 Shiv Bhai Pandya Sh. Sateesh Pandya Hatta B.Sc.Agri 40000 10000
2 Vidushi Bhatt Sh. Neeraj Kumar Bhatt Narmadapuram B.Sc. IVth 300000 10000
3 Stuti Shukla Sh. Rajeev Shukla Narmadapuram B.Com.(Hons) 215000 10000
4 Aditi Pandya Sh. AKhil Kumar Pandya Jabalpur B.Com. IIIrd 556000 10000
5 Bhoomi Dave Sh. Prashant Dave Hatta B.Com. IIIrd 60000 10000
6 Tulja Mehta Sh. Sharad Kumar Mehta Damoh B.Com. + C.A. 288000 10000
7 Gauri Dhagat Sh. Mukesh Dhagat Chhindwara B.Com 1st 233000 10000
8 Kartik Pandya Sh. Praveen Pandya Hatta B.A. IIIrd 150000 10000
9 Rishita Dave Sh. Rajesh Dave Damoh M.Sc. Pharma 40000 15000
10 Aadi Mehta Sh. Laxmikant Mehta Jabalpur B.E.1st 150000 15000
11 Sanjay Joshi Sh. Mayank Joshi Damoh B.Tech. IVth 296000 15000
12 Vasu Bhatt Sh. Deepak Kumar Bhatt Seoni B.Tech. Vth 60000 15000
13 Avishi Pandya Sh. Ashish Pandya Jabalpur B.Tech. 1st 372000 15000
14 Aditya Trivdi Sh. Amit Trivdi Jabalpur B.Tech. IVth 358000 15000
15 Priyanshi Pandya Late Sh. Krishna Kumar Pandya Jabalpur B.Tech. 1Ind 36000 15000
16 Pranav Pandya Late Sh. Krishna Kumar Pandya Jabalpur B.Tech. 1st 36000 15000
17 Akshat Kesharwani Late Smt. Shailja Dave Kesharwani Jabalpur B.Tech. 1Ind 120000 15000
18 Sneha Pandya Sh. Akhil Pandya Sagar B.Tech. 360000 15000
19 Kaushiki Mehta Sh. Sharad Kumar Mehta Damoh B.A. LLB III 288000 15000
20 Manav Pandya Sh. Pradeep Pandya Gadarwada MBBS 200000 20000
21 Anurag Pandya Sh. Ravindra Kumar Pandya Jabalpur M.C.A 120000 15000
22 Vanshika Dhagat Sh. Sajal Dhagat Jabalpur M.B.A. 614000 15000
23 Sajal Joshi Sh. Mayank Joshi Damoh M.B.A. 296000 15000
24 Vanshika Mehta Sh. Laxmikant Mehta Jabalpur M.B.A. 150000 15000
25 Yash Selot Sh. Maneesh Selot Jabalpur M.B.A. 300000 15000
26 Yatharth Dubey Sh. Dushant Dubey Bhopal M.B.A. 120000 5000
27 Amit Dubey Sh. Rajendra Dubey Bhopal B.Tech. VIth 72000 5000

FINANCIAL WEAKER FAMILIES

Sl.no. Name Father/Husband Name Place Income Yearly Amount given
1 Sh. Vijay Pandya Late Sh. Revashankar Pandya Bilaspur 70000 6000
2 Smt. Chandrakanta Bhatt Sh. Vijay Sh. Bhatt Damoh 25200 6000
3 Smt. Aradhana Dave Sh. Rajesh Dave Damoh 40000 6000
4 Smt. Poonam Pandya Sh. Prasanna Pandya Gaderwada` 40000 6000
5 Priyansh Dave Sh. Pradeep Dave Hatta Nil 6000
6 Divya Joshi Late D/o Sh.Uma Sh. Joshi Hatta Nil 6000
7 Anjula Joshi Late D/o Sh.Uma Sh. Joshi Hatta Nil 6000
8 Renuka Pandya Sh. Rajendra Pandya Hatta Nil 6000
9 Nidhi Dave Late Sh. Prashant Dave Hatta 60000 6000
10 Shakun Dave Sh. Mohan Dave Hatta Nil 6000
11 Smt. Chanda Ben Pandya Late Sh. Durga Sh. Pandya Hatta Nil 6000
12 Smt. Kalpana Pandya Sh. Sateesh Pandya Hatta Nil 6000
13 Smt. Chaya Selot Sh. Sushil Selot Hatta 70000 6000
14 Smt. Laxmi Dave Sh. Pradeep Dave Hatta 50000 6000
15 Smt. Usha Dave Late Sh. Bharat Dave Hatta 30000 6000
16 Smt. Abha Pandya Sh. Anil Kumar Pandya Jabalpur Nil 6000
17 Smt. Krishna Dave Sh. Sandeep Dave Jabalpur 150000 6000
18 Smt. Shailja Pandya Late Sh. Rupesh Kumar Pandya Jabalpur 36000 6000
19 Sadhna Pandya Sh. Rakesh Pandya Jabalpur Nil 6000
20 Smt. Anjula Dave Late Sh. Ajay Kumar Dave Jabalpur Nil 6000
21 Smt. Maneesha Mehta Late Sh. Sanjeev Mehta Jabalpur Nil 6000
22 Sh. Harinath Mehta Late Sh. Ramchandra Mehta Jabalpur 72000 6000
23 Sh. Ashok Pandya Late Sh. Vivek Sh. Pandya Jabalpur 78000 6000
24 Sh. Anoop Pandya Late Sh. Vivek Sh. Pandya Jabalpur 102000 6000
25 Smt. Abha Pandya Late Sh. Bhanu Sh. Pandya Sagar 7200 6000


चिरंजीव मानव पंड्या सुपुत्र श्रीमती शेफाली - श्री प्रदीप पंड्या (भैसा - हटा) गाडरवाड़ा ने वर्ष 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा मंडल (बोर्ड) भोपाल से कक्षा 12वीं बायों साइंस विषय से 90 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की तथा वर्ष 2023-24 में आल इंडिया नीट एग्जाम में 652 नंबर के स्कोर के साथ मध्यप्रदेश में 511 वीं रेन्क हासिल की व शासकीय श्याम शाह मेडीकल कॉलेज रीवा (म. प्र.) में एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए प्रवेश प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर व आपकी जबलपुर में उपस्थिति पर दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को जबलपुर मंडल के गरबा कार्यक्रम (पंचमी) के मध्य उपस्थित समाजजनों की करतल ध्वनि के साथ मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के उपाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण मेहता व पदेन सदस्य श्री रमण कृष्ण जोशी (अध्यक्ष जबलपुर मंडल) ने मानव को ग्यारह हजार रुपये (11,000/-) की राशि का चैक प्रदान कर पुरुष्कृत किया । यह पुरुष्कार राशि डॉ. श्रीमती विजया लक्ष्मी मेहता (प्रोफेसर एवं प्रमुख रेडियोडायग्नोसिस विभाग (सेवानिवृत्त) बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज सागर, म.प्र.) जबलपुर द्वारा पति स्वर्गीय डॉ. वीरेन्द्र कुमार मेहता (रिटायर्ड प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन, चेस्ट एण्ड टी वी डिपार्टमेंट, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर ) की स्मृति में प्रदान की गई है ।


इस अवसर पर चि. मानव की इस उपलब्धी की प्रशंसा करते हुए श्रीमती प्रकाशी प्रमोद नाथ मेहता ( द्वारा श्री त्रिलोक मेहता) ने ग्यारह हजार रुपये (11,000/-) व श्री नारायण शंकर पंड्या (द्वारा श्री रवि पंड्या) ने पाँच हजार रुपये (5000/-) की राशि मानव के बैंक एकाउंट में ऑनलाईन ट्रांसफर करके बालक को सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनायें दी । इस अवसर पर जबलपुर समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कमल बेन शुक्ल द्वारा मानव की माँ श्रीमती शेफाली पंड्या को भी शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया ।


आप सभी को ज्ञात हो कि 'समाज' की त्रैमासिक पत्रिका बाज खेड़ावाल दर्शन के जुलाई 2024 अंक के अध्यक्षीय कालम में इस विषय का उल्लेख किया गया था कि तहसील स्तर (गाडरवाड़ा) के एक निम्न - मध्यम आय वाले समाज के एक परिवार के बालक ने मेडीकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता प्राप्त की है और इस एम. बी. बी. एस की शिक्षा में आने वाले खर्च के लिए यह परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है इसके लिए अब हम समाजजनों को इन्हें आर्थिक मदद देने की आवश्यकता है । उल्लेखनीय व हमें आप सभी को यह बताने में अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि श्री अतुल उमाशंकर धगट (दमोह) मुम्बई ने कॉलेज फीस (एक लाख बाईस हजार रुपये) की आधी फीस 60,000/- (साठ हजार रुपये) की सहयोग राशि मानव को भेज दी है और आप इस तरह आगे के 4-5 वर्ष, एम बी बी एस पूर्ण होने तक प्रतिवर्ष फीस की आधी राशि प्रदान करते रहेंगे । श्री अतुल धगट जी मध्य क्षेत्रीय समाज के वर्तमान अध्यक्ष श्री अनिल धगट (दमोह) के छोटे भाई हैं ।


बाद में इसी तारतम्य में जबलपुर के नवरात्री कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. भावना आशीष दवे (न्यूयार्क) ने 16,000/- तथा श्री रिषभ विवेक सेलट जबलपुर ने अपने भाई स्वर्गीय शशांक सेलट की स्मृति में 11,000/- की राशि प्रदान की है । श्री योगेश प्रताप शंकर मेहता जबलपुर ने भी प्रतिवर्ष 10,000/- आर्थिक सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है । इस तरह फीस सहित मानव के बाहर रहकर इस पढ़ाई में आने वाले खर्च की आधी राशि की व्यवस्था समाजजन बनाने का प्रयास कर रहे हैं । अतः आप जानकारी / सहयोग बावत् आप हमसे (सुधीर पंड्या मो. 9826676077) संपर्क कर सकते हैं ।


कार्यक्रम में चि. मानव ने अपने अनुभव / प्रयास एवं शेफाली पंड्या ने सभी सम्मानित सहयोगकर्ताओं के प्रति अपनी ओर से आभार सम्बोधन दिया । विष्यांतर्गत आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुये कार्यक्रम का संचालन ‘सचिव' श्री सुधीर पंड्या द्वारा किया गया ।


'सचिव'

सुधीर पंड्या

अहमदाबाद

दमोह

जबलपुर

मुंबई

बैंगलोर

भोपाल

लखनऊ

वाराणसी

सूरत

हैदराबाद

सागर