
वर्ष 2025-28 के लिए गठित कार्यकारिणी समिति की अधिकारिक सूची
कार्यकारिणी सदस्य
पदेन सदस्य (स्थानीय संगठन के अध्यक्ष/प्रतिनिधि)
सूचनार्थ...
दिनांक 23-03-2025 को मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेडा़वाल समाज. मुख्यालय-जबलपुर की सामान्य सभा की बैठक बाज खेडा़वाल गुजराती भवन जबलपुर में अध्यक्ष श्री अनिल धगट(दमोह) की अध्यक्षता में प्रातः11बजे आयोजित की गई। बैठक में जबलपुर सहित भोपाल, हटा, दमोह से आये लगभग 40 सदस्यों ने उपस्थित होकर विषयवार चर्चा में भाग लिया। सचिव, कोषाध्यक्ष, शिक्षा समिति व वेबसाइट प्रभारियों ने सदस्यों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। उपस्थित सदस्यों ने द्वारा पिछली बैठकों के कार्यवृतों,आडिट रिपोर्ट, आय-व्यय का लेखा जोखा सहित आवश्यक संविधान संशोधनो को अनुमोदित किया।
बैठक में आगामी तीन वर्ष के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया जिसमें मुख्यतः अध्यक्ष पद पर भोपाल के श्री अनिमेष प्रमोद शंकर पंड्य़ा, सचिव पद पर श्री सुधीर नारायण शंकर पंड्य़ा, कोषाध्यक्ष पद पर श्री अशोक सूरज राम धगट जबलपुर को निर्वाचित किया गया।चुनाव अधिकारी का दायित्व निर्वाहन हटा से पधारे समाज के वरिष्ठ सम्मानीय सदस्य श्री विनय कांत जी दवे द्वारा किया गया। शाम 4 बजे सभा का समापन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
( अध्यक्ष द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ चर्चा उपरांत कार्यकारिणी समिति का गठन कर, बैठक की विस्तृत जानकारी सदस्यों को शीध्र प्रदान की जावेगी।)
सुधीर पंड्य़ा 'सचिव'
